आल इंडिया मदरसा मॉडर्न टीचर्स एसोसिएशन का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय श्री पंकज चौधरी जी मिलकर मदरसा आधुनिक टीचर्स की समस्याओं से अवगत कराया
zakir khan
दिनांक 18/01/2023 दिन बुधवार को आल इंडिया मदरसा मॉडर्न टीचर्स एसोसिएशन का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय श्री पंकज चौधरी जी मिलकर मदरसा आधुनिक टीचर्स की समस्याओं से अवगत कराया गया, तत्पश्चात नवीन गाइडलाइन को जल्द से जल्द जारी कराने की सिफारिश की गई |
60माह का बकाया केंद्रांश जारी करने , योजना स्थाई करने, नए मदरसों में कार्यरत टीचर्स के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करवाने, माननीय अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मा ●स्मृति ईरानी जी के साथ वार्ता करवाने और माननीय मंत्री जी के पत्र दिनांक 6 अप्रैल 2022 का पुनः संज्ञान लेने आदि प्रमुख विंदुओ से अवगत भी करवाया गया |
जिसपर माननीय वित्त राज्यमंत्री जी ने जल्द वार्ता करवाने का आश्वासन भी दिए। प्रदेश अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी के नेतृत्व मेंV मुबारक अली, इरशाद अली सिद्दीकी, मोहम्मद खालिद, मुजफ्फर हुसैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला मंत्री व जे पी गौड़ मीडिया प्रभारी स्नातक एमएलसी की भूमिका भी सराहनीय रही ।