हर्षोल्लास से मनाया गया उमा टेक्निकल डिग्री कालेज के 6वां स्थापना दिवस
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। उमा टेक्निकल डिग्री कालेज बर्डपुर का 6वां स्थापना दिवस बुद्धवार को बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर संस्थान के बच्चों द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन कोर्सों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार अतिथियों द्वारा देकर उत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय संचालक अनिल चौधरी ने कहा कि संस्थानों में कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को निर्भीक बनाना है, जिससे वे निर्भीकता से समाज मे अपनी बात रख सकें।
विशिष्ट अतिथि संजय मद्धेशिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बर्डपुर क्षेत्र में उमा टेक्निकल डिग्री कालेज के सफल संचालन पिछले 6 वर्षो से निदेशक सुरजीत मोदनवाल द्वारा किया जा रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र के युवा तकनीकी क्षेत्र में लाभान्वित हो रहे हैं और स्वयं आत्मनिर्भर होकर जीवन को बेहतर बना रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि राम औतार चौधरी ने कहा कि उमा टेक्निकल का संचालक ऐसे पिछड़े क्षेत्र में संचालित कर रहे हैं, जो कि सराहनीय कदम है। आप सभी छात्र/छात्रा कंप्यूटर के माध्यम से अपने जीवन को जीने के लिए सरल कर सकते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र पाल सत्येन्द्र बहादुर पाल ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में उमा टेक्निकल कालेज द्वारा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रबंधक गंगाराम मोदनवाल ने किया तथा संचालन मोहम्मद युशूफ ने किया।
कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का निदेशक सुरजीत मोदनवाल ने आभार ज्ञापन किया तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती ऊषा देवी, डॉ. मंजीत कुमार मोदनवाल, रंजीत कुमार मोदनवाल, श्रद्धा वर्मा, कोमल वर्मा, इब्राहिम, नदीम, शफीउर्रह्मान, चंद्रभान यादव, सूरज यादव, प्रकाश सहानी, अखिलेश यादव, इरशाद अहमद, शुभम विश्वकर्मा, रियाज अहमद, अब्दुर्रहमान, बृजेश जायसवाल, अर्जुन कुमार सहित टेक्निकल कालेज के सम्सत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।