घुमन्तु पशुओं को अधिक से अधिक संरक्षित किया जाय
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक गौ संरक्षण योजना के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के लिए उत्तर प्रदेश शासन से नामित नोडल अधिकारी गौशाला राकेश कुमार आईएएस का जनपद में दौरे के तीसरे दिन बुद्धवार को अपर जिलाधिकारी उमाशंकर गुप्ता एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरबी यादव के साथ विकासखंड शोहरतगढ़ के वृहद गौ संरक्षण केंद्र ,धनगढ़िया एवं विकासखंड उसका बाजार अंतर्गत वृहद गौ संरक्षण केंद्र, महरिया का निरीक्षण किया।
महरिया गौशाला पर निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जावेद अहमद अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। विशेष सचिव ने महरिया गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हरे चारे की व्यवस्था करने तथा आप गोवंश को पर्याप्त मात्रा में दाना उपलब्ध कराने एवं बीमार पशुओं को तत्काल चिकित्सा करने हेतु निर्देशित किया।
विशेष सचिव गौशाला के साफ-सफाई एवं पशुओं को ठंड से बचाव के व्यवस्था से संतुष्ट दिखे तथा चारा दाना एवं भूसा रजिस्टर का अवलोकन करते हुए अपर जिलाधिकारी एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से लिए धन आवंटन की जानकारी लेते हुए कहा कि पैसे की कमी नहीं है, गौशालाओं को समय से पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाए, जिससे पशुओं के भरण-पोषण में कोई कमी ना हो।
इधर-उधर घुमंतू पशुओं को अधिक से अधिक संरक्षित किया जाए। महरिया के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने विशेष सचिव को अपने ग्राम के राज्य वित्त की धनराशि कम होने तथा ग्रामसभा बड़ा होने पर गौशाला के संचालन में आ रहे समस्या से अवगत कराया। तत्काल उनकी समस्या का निदान करते हुए विशेष सचिव ने एसओसी पुलिंग योजना के अंतर्गत अगल-बगल के ग्राम सभा के 15% राज्य वित्त को महरिया गौशाला पर खर्च दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
निरीक्षण के मौके पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सहित पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, रमेशचंद्र, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार, रोजगार सेवक मदन कुमार सहित ग्राम वासी श्रमिक उपस्थित रहे।