गौशाला पर जन्मदिन , पिकनिक पार्टी के माध्यम से जुडें युवा – विशेष सचिव

गौशाला पर ग्राम विकास अधिकारी निशा श्रीवास्तव द्वारा अपने जन्मदिन मानाने व गरीबों में कम्बल वितरण पर निशा की प्रशंसा


इन्द्रेश तिवारी


शोहरतगढ़- बुधवार को विशेष सचिव राजस्व राकेश कुमार ने शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत धनगढ़िया सहित सियांव नानकार गौशाला का निरीक्षण किया । इस दौरान विशेष सचिव ने कहा कि कोई भी बेसहारा पशु सड़कों व खेतों मे न घूमने पाएं। गौआश्रय केंद्रो पर हरा चारा व पौष्टिक आहार देने में लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दी जाएगी।

उक्त बातें विशेष सचिव राजस्व राकेश कुमार ने वुधवार को धनगढ़िया और सियांव नानकार में गौआश्रय केंद्र का स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा उन्होंने कहा कि गौशाला स्थल पर जन्मदिन,पिकनिक आदि मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

ग्रामवासी राजाराम मिनकू आदि से विशेष सचिव ने पूछा कि यहां के पशुओं को बाहर तो नही निकाला जाता है, किसानों के फसल तो नहीं नुकसान कर रहें है आदि की जानकारी ली।गौसेवक अंकित से युवाओं के गौसेवा एवम उनकी देखभाल व श्रम सहायता के लिए जागरूक करने को कहा । गौसेवा ईश्वर सेवा के समान है।

उन्होंने गौसेवक अंकित त्यागी से कहा कि चारा बैंक की स्थापना करें इससे पशुओं को समय से आहार कम पैसे में उपलब्ध होगा।अन्य ग्राम प्रधानों की यहां पर एक बैठक कराकर उनसे गौ आश्रय स्थल के विकास व पशुओं की देखभाल आदि में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। कहा कि पशुओं को हरा चारा, पौष्टिक आहार व देखभाल में अनियमितता पाए जाने पर संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई तो होगी ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने पशुओं की दिया जाने वाला पौष्टिक आहार व उनकी स्थलीय गणना की और ठंड से बचाव करने का निर्देश दिया।कहा कि पशुचिकित्सा विभाग हर हफ्ता इनके स्वास्थ की जांच करें तथा आवश्यक दवाओं का वितरण करें।संचालन कर्ताओं को निर्देश दिया कि पशुओं की देखभाल व हरा चारा की व्यवस्था करें।

शासन भरपूर पैसा दे रहा है इनके देखभाल व आहार में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रधान प्रतिनिधि रामधारी त्यागी ने कहा कि पशुचर की बीस बीघा भूमि पर लोगों ने कब्जा कर रखा है कब्जाधारियों से भूमि खाली करा दिया जाए तो उसमें हरा चारा व पशुओं को नहलाने आदि कार्य अच्छे ढंग से हो जाएगा।

प्रधान प्रतिनधि त्यागी ने पशुचर की जमीन पर कब्जे को लेकर विशेष सचिव से शिकायत की जिसपर संज्ञान लेते हुवे उन्होंने एस डी एम उत्कर्ष श्रीवास्तव से मामले को देखने को कहा |

इस दौरान उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, बीडीओ संगीता यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा आर बी यादव,डा जे एल चौधरी,एडीओ पंचायत मोहन लाल ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह,बृजेश कुमार,निशा श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामधारी त्यागी , मिथलेश,तकनीकी सहायक अमरनाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post