शोहरतगढ़ – सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी पूरी शनिवार से छात्र दिखायेंगे अपना जौहर

विशाल दुबे

शोहरतगढ़ के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के भव्य आयोजन की तैयारियों में सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय सहयोगी लोगों के साथ गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

खेल महाकुंभ में खेल प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराने और साफ सफाई व आयोजन व्यवस्था आदि को लेकर विचार विमर्श हुआ। सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने शोहरतगढ़ में सांसद खेल महाकुंभ के बेहतर आयोजन को लेकर रणनीति तैयार करते हुए लोगों की जिम्मेदारियों को भी बांटा।

सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन 21 , 22 व 23 जनवरी को हो रहा है। जिसमें कबड्डी, खो-खो, वालीबाल और एथलेटिक्स की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस दौरान अंकित कुमार गुप्ता, संजय दूबे, रोशन कुमार, विशुन तिवारी, उपेन्द्रनाथ उपाध्याय, मुस्तन शेरूल्लाह, राकेश कुमार जयसवाल, सुनील कुमार, रवि ओझा, आदि लोग मौजूद रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post