स्मार्ट फोन पाकर खुशी से चहक उठे छात्र छात्राये – सदर विधायक

योगी आदित्यनाथ सरकार का अगले पांच वर्षों में युवाओं को दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य है – एसडीएम सदर

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय स्थिति करौदा मशिना के सिद्धार्थग्रुप आफ इस्टिट्यूटशन के प्रांगण मे गुरुवार को पासिंग आउट बीएड के लगभग 20 छात्र छात्राओं मे स्मार्ट फोन वितरण कार्य क्रम संपन्न हुआ । जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक श्यामधनी राही व विशिष्ट अथिति सदर के उपजिलाधिकारी ललित कुमार मिश्रा रहे । कार्यक्रम की शुरुआत राही , मिश्रा व संस्थान के चेयरमैन इ० ओपी सिंह ने संयुक्त रूप से माँ श्रस्वती के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने सिद्धार्थग्रुप आफ इस्टीटूशन मे मौजूद पासिंग आउट के छात्र छात्राओं , शिक्षको और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारत सरकार मे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा हैं । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का अगले पांच वर्षों में युवाओं को दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य है।

इसी मनसा का एक मिशाल है जो आज उनके सपनों और विचारों का साकार और मूर्ति रूप दिया जा रहा है । मोदी का सोंच हैं की सम्पूर्ण भारत आत्म निर्भर और डिजिटल हो । उन्होने आगे कहा कि आज घर बैठे सारा संसार देख सकते हैं । जिन छात्रों और छात्राओं के एक हाथ मे पुस्तक और दूसरे साथ मे स्मार्ट फोन हो तब भारत बढ़ेगा और इंडिया मजबूत होगा । जिन हाथों मे स्मार्ट फोन होगा वो संसार को उँगलियों पर नचाएगा ।

मिंटो सेकण्डो मे देश दुनियाँ की खबरों और अचछी और बुरी खबरों से आगाह रहेंगे । बच्चों मे पढ़ने की ललक और जिज्ञासा बढ़ जाएगी । सबसे बड़ी बात यह होगा की कोइ भी प्रश्न स्मार्ट फोन के गूगला से पूछ कर सहायता ले सकते हैँ ।

इसी क्रम मे विशिष्ट अतिथि सदर के उप जिला धिकारी लालित कुमार मिश्रा ने मौजूद जनों को अपनी अनुभव रुपी ज्ञान से छात्र छात्राओं को सिंचित किया । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का अगले पांच वर्षों में युवाओं को दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वर्ष 2021-22 में लागू की गई इस योजना के तहत जेम पोर्टल पर 25 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन के लिए बिड्स प्रकाशित की गई थी।

इसी क्रम मे संस्थान के चेयर मैन ई०ओपी सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित हि जनपद के पिछड़े पन को दूर करने मे सफलता मिलेंगी । और बच्चों के भविष्य उज्वल मे स्कारतमक पहल साबित होगी ।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उप प्राचार्य शैलेन्द्र चौबे ने किया ।इस अवसर पर सस्थान के प्रचार्य डी० एन० यादव , रजिस्ट्रार पंकज मिश्रा ,व समस्त स्टॉफ की उपस्थित रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post