अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह के खिलाफ नगर विकास मंत्री ने दिए विभागीय जांच के आदेश , शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के पत्र पर कार्यवाही

इन्द्रेश तिवारी

पिछले दिनों विधायक विनय वर्मा ने अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह के द्वारा कराये गए विकास कार्यों को लेकर वित्तीय अनियमितता की सूचना पर जिला प्र्सशासन को पात्र लिखकर जांच की मांग की थी परन्तु जांच प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई जिसके बाद विधायक ने लखनऊ प्रवास के दौरान शहरी विकास मंत्री से मिलकर उनके विधासभा अंतर्गत कार्यरत ई ओ नवीन कुमार सिंह की कार्यशैली को लेकर चिंता जहिर की जिसके बाद शहरी विकासमंत्री ए के शर्मा ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं |

विधायक विनय वर्मा द्वारा कुल सात बिन्दुओं पर जांच की मांग की थिगई थी |।.।5वाँ वित्त आयोग की वर्ष 2020-2। व 2021 -2022 में प्राप्त घन की मौखिक स्थलीय जांच व फर्मो को की गई भुगतान की जांच |

2… विधानसभा क्षेत्र बढ़नी में गौशाला के निर्माण में चयनित भूमि का राजस्व के अभिलेखों से मिलान कर एवं प्राप्त नराशि किस फर्म को शुगतान किया गया है।

3 ..माह अप्रैल 2022 तक राज्य वित्त से प्राप्त घन को किस-किस मद में व्यय किया गया हैं |

4 .. नगर पंचायत, बढ़ली में आउटसोर्सिंग फर्म द्वारा उपलब्ध कराए गए मैन पावर की आपूर्ति किस फर्म से कितने मजदूर, जूनियर वलर्क/कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मियों को भुगतान की जा रही है उनके वेतन में से कितना फंड पीएफ के लिए काटा गया और उसके शुगतान की रसीद के साथ संबंधित कर्मियों के नाम से खुलवाया गया बैंक खाता संख्या, आधार संख्या की बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा प्रमाणित प्रतियाँ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post