सिद्धार्थ नगर – जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का हुआ आयोजन,565 करोड़ के निवेस प्रस्ताव को मंजूरी
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट लोहिया कला भवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में किया गया।
जनपद में उद्योग स्थापित करने हेतु एस0जी0सी0 सिटी सेंटर डेवलपर्स संस्था द्वारा बिल्डिंग निर्माण एवं हास्पिटल के लिए 125 करोड़, चन्द्रावती ग्रुप आफ कालेज द्वारा नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज के लिए 30 करोड़, सुन्दरम डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादन तथा दुग्ध द्वारा निर्मित सामग्री के लिए 25 करोड़, सिल्वरफिन एग्रोवेट प्रा0 लि0 द्वारा मछली व मुर्गी के चारे के लिए 15.14 करोड़, मां विंध्यवासिनी एग्रो इण्डस्ट्री द्वारा चावल के ब्रान्डिंग एवं फ्लोर मिल के लिए 15 करोड़, माधव गोविन्द फूड प्रोडक्ट द्वारा कृषि के लिए 15 करोड़, वेदान्तम फार्मर प्रोड्यूसर द्वारा राइस मिल एवं सी0एफ0सी0 कालानमक चावल के लिए 9.5 करोड़, भारतीय प्राकृतिक कालानमक चावल द्वारा चावल के ब्रान्डिंग के लिए 9.5 करोड़, होटल शुभम पैलेस एण्ड लॉन द्वारा 10 करोड़ का अनुबंध शामिल किया गया।
जनपद के लिए इन्वेस्टर समिट हेतु 500 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष कुल 98 फर्म/संस्था द्वारा लगभग 565 करोड़ के अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।