सिद्धार्थ विश्वविद्यालय को मिली एक और बस

विश्वविद्यालय के पास अब हो गई दो बसें

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में छात्रों के आवागमन को लेकर हो रही समसयाओं से निजात दिलाने के लिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रशाशन ने शुक्रवार को एक और बस खरीद कर छात्रों के आवागमन के लिए बस का संचालन शुरू करवा दिया है।

बताते चलें कि विश्विद्यालय ने कई बार जनपद प्रशासन तथा शासन से बस की मांग की थी, किंतु दोनो जगहों से सहयोग न प्राप्त होने के कारण विश्विद्यालय ने 52 शीट युक्त बस स्वयं से खरीदी है। जिससे विद्यार्थियों को विश्विद्यालय आने में कोई समस्या ना हो।

बताते चलें कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी की दूरी पर नेपाल बॉर्डर पर स्थित है, जंहा पर छात्रों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना पड़ता है। अभी तक विश्वविद्यालय के पास सिर्फ एक बस ही संचालित होती थी। शुक्रवार को एक और बस आ जाने से अब सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पास दो बसों की उपलब्धता हो गई है।

अब विश्वविद्यालय आने जाने वाले विद्यार्थियों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एक और बस की खरीददारी कर शुक्रवार से ही संचालित करवा दिया गया है। विश्वविद्यालय के पास अब दो बस हो जाने से विद्यार्थियों को आवागमन में काफी सुगमता होगी तथा छात्रों का समय भी बचेगा।

इस अवसर पर कुल सचिव डॉ अमरेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ. शुशील तिवारी, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ प्रत्यूष दूबे, डॉ.शिवम शुक्ला, अतुल रावत, दुर्गा दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, आलोक कुमार, सहित शिक्षक, कर्मचारी एव छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post