बर्डपुर – खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में लगी चार लोग झुलसे ,गंभीर अवस्था में महिला गोरखपुर रेफर
इंद्रेश तिवारी
बर्डपुर कस्बे से सटे क पोखरभिटवा गांव में बुहंस्पतिवार की रात खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। जिसकी चपेट में चार लोग झुलस गए।
परिवार की एक वृद्ध महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन अन्य खतरे से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव निवासी पूनम मिश्रा (34) प्रतिदिन की तरह इस आर रात भी परिवार के लिए खाना बनाने जा रही थीं।
गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण जैसे ही लाइटर जलाई किचन में आग फैल गई।
जबतक लोग कुछ समझ पाते सत्या देवी (65) पत्नी आत्मा प्रसाद, ओमकार (2) झुलस गए। चीख सुनकर दौड़े दौड़े आए रामचंद्र (31) भी आग बुझाने के चक्कर में झुलस गए। पड़ोसियों एवम आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग बुझा पाए ।