नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर यातायात नियमों के प्रति डीएम- एसपी सहित अधिकारियों ने जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया
निजाम अंसारी / डा0 शाह आलम
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज जनपद सिद्धार्थनगर में परिवहन विभाग व यातायात विभाग के संयुक्त प्रयास के तहत यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता हेतु हाइडिल तिराहा से पेट्रोल पम्प तिराहा तक मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द द्वारा यातायात नियमों (जैसे- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने व तेज गति से वाहन ना चलाने आदि) के प्रति जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में सम्मिलित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के बच्चों के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्रों-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलायी गयी तथा मानव श्रृंखला का निर्माण कर आम जन मानस को जागरूक किया गया ।
इस दौरान जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण व विद्यालय के शिक्षकगण/छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे । इसी क्रम में आज शोहरतगढ़ विकास खंड मुख्यालय पर ज़िलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खंड विकास अधिकारी संगीता यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा शपथ हेतु मानव शृंखला बना कर जन जागरण किया गया है ।
साथ ही खेतान बालिका विद्द्यालय शोहरतगढ़ द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया जिसमें हजारों student प्रतिभाग किया |
इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी संगीता यादव , प्रधानगण, एडीओ पंचायत मोहनलाल , सचिव गण, सीडीपीओ ओमप्रकाश यादव , आशा बहू, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सफाई कर्मी मौजूद रहे ।