विधायक विनय वर्मा ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन से बिजली ब्यवस्था सुधारने की माँग की


डॉक्टर शाह आलम

विधायक विनय वर्मा ने अपर सचिव मुख्य उर्जा विभाग को अनुरोध पत्र प्रस्तुत कर विधुत विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा मुहैय्या कराने की माँग किया है । विधायक विनय वर्मा के अनुरोध पत्र के मुताबिक ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने जर्जर तारों के बदले जाने सहित विनय कुमार सिंह ठेकेदार द्वारा सब स्टेशनों पर आवश्यक निर्माण कार्य एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं कराए जाने की शिकायत अपर मुख्य सचिव उर्जा विभाग से की है ।
विधायक विनय वर्मा ने अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा विभाग) श्री महेश गुप्ता जी के पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में बिजली व इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को करवाने हेतु सूचित किया गया था। जिसके संज्ञान में हमें उक्त अधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि प्रस्तावित सभी कार्यों हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
20:00