लाखों मुसलमानों की शहादत का बदला भेदभाव के रूप में मिल रहा है – पीस पार्टी
अभिषेक शुक्ला
देश में जो भी हुकूमत बनी है उसने ईमानदारी से आवाम के साथ इंसाफ नहीं किया। देश को आजाद कराने के लिए तकरीबन चालीस हजार उलमा लाखों हिंदुओं और मुसलमानों ने अपनी शहादत दी इनका सिर्फ और सिर्फ एक मकसद था कि उस मुल्क के तमाम इंसानों को इंसाफ मिले वह चाहे किसी भी जात बिरादरी का हो किसी के अधिकारों का हनन न हो सबको बराबरी और इंसाफ मिले।
पीस पार्टी के कौमी सदर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अतरी बाजार में कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम के दौरान संबोधित किया ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पूर्व जब अंग्रेजों का शासन था उस समय देश की जनता को कोई अधिकार नहीं था। देश की आजादी में मौलानाओं ने अपने मदरसों को छोड़कर आजादी की लड़ाई में लग गए शहीद हो गए।
मगर आज तक सभी पार्टियों ने चाहे वह समाजवादी पार्टी हो या भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस हो सबने धर्मनिरपेक्षता का दावा करने वाली कांग्रेस ने सबने आपको इस्तेमाल किया और अपनी सरकार बनाई।
पीस पार्टी मुसलमानों ,दलितों गरीबों पशेमानदह और मजलूमों के हक की आवाज को बुलंद करने के लिए बनाई गई है यही पीस पार्टी का नारा है।
मौलाना जहांगीर नईमी ने कहा कि हर समाज ने अपना बादशाह बनाया लेकिन मुसलमानों ने अपना बादशाह नहीं बनाया। अगर इंसाफ लेना है तो अपने झंडे के नीचे आ जाओ।
इसके अलावा मौलाना हबीबुर्रहमान ,मौलाना गुलजार ,मौलाना कलीमुल्लाह फैजी ,मौलाना वसीउल्लाह ,मौलाना अब्दुर्रशीद सल्फी और मौलाना इजहार ने भी लोगोंको संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुजीबुर्रहमान और विधानसभा शोहरतगढ़ के अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने किया वहीं निजामत के फरायाज प्रांतीय नायब सदर मौलाना अब्दुल रहमान नूरी ने अंजाम दिए|