शीतावकाश गृहकार्य मूल्यांकन परीक्षा सम्पन्न

गुरु जी की कलम


सिद्धार्थनगर 23 जनवरी। शीतावकाश में बच्चों को दिए गए गृह कार्य के मूल्यांकन हेतु विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में ब्लॉक समन्वयक गुणवत्ता आशीष सिंह के देखरेख में गृह कार्य मूल्यांकन परीक्षा सम्पन्न हुआ।

परीक्षा में कक्षा 6 के पांच 7 के तेरह और 8 के छः सहित कुल 24 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा में विज्ञान गणित और हिंदी अंग्रेजी के वर्ड मीनिंग शब्द अर्थ सहित ट्रांसलेशन/अनुवाद को मिलाकर कुल तीन प्रश्न पत्र के द्वारा मूल्यांकन परीक्षा सम्पन्न हुआ। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लॉक समन्वयक आशीष सिंह द्वार किया जाएगा।

परीक्षा का परिणाम गणतंत्र दिवस के दिन घोषित करके प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को साइकिल, द्वितीय को कोट, तृतीय को डायरी और पेन देकर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य रामदेव द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

परीक्षा के दौरान प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, सहायक अध्यापक कविता चौधरी, अनुदेशक नीलम देवी, मोहम्मद काशिफ, अभिभावक संतोष दूबे, राम बचन पाण्डेय, राजेन्द्र चौहान, अर्जुन प्रजापति, रामबली गुप्ता विशुन भारती, रंगीलाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post