माँ को जलता देख बेटी गयी बचाने माँ और बेटी दोनों की मौत

ग्यारह हजार बोल्ट के चपेट में आकर मां और बेटी की मौत गाँव में मचा कोहराम

बिजली विभाग के घौर लापरवाही की वजह से घटना हुई है जिसकी सूचना देने के लिए बिजली विभाग के एसडीओ महोदय के पास दो बार बात करने का प्रयास किया गया पर बात हो नहीं पाई

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर मामला मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया पुलिस चौकी अंतर्गत रेहरा गांव की है। बताया जा रहा है कि मीना अपने बड़ी बेटी ऊषा उम्र 18 वर्ष के साथ खेत में घास काटने के लिए गयी थी |

खेत में ही हाई वाल्ट बिजली का तार ऊपर से गया हुआ है माँ बेटी जैसे ही खेत में गये ही थे कि अचानक ही मीना 40 के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया और मीना जलने लगी इतने में मां को बचाने के लिए बेटी दौड़ी और मां बेटी दोनों काल के गाल में समा गई।

खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रामस्वरूप के पास पांच बेटियां हैं जिसमें ऊषा बड़ी बेटी थी । मौके पर मीना के पति बाहर है।लोग बिजली बिभाग को दोषी मानते हुए लाश को अपने कब्जे में रखे हुए थे ।

घटना करीब चार बजे शाम की है स्थिति को देखकर सब के जुबां पर एक ही बात आ रही है कि इतने सीधे साधे परिवार के ऊपर बड़ी मुसीबत आ गयी। दोनों की उम्र करीब 40 वर्ष व 18 वर्ष होगी। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार बांसी और मिश्रौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post