शिकायत के बाद लेखपाल ने की भूमि की पैमाइश, भूमि के बगल गिराई जा रही थी मिट्टी

अभिषेक शुक्ला 

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

चांदापार उर्फ शोहरतगढ़ स्थित गाटा संख्या 1 के बगल जब किसी व्यक्ति द्वारा मिट्टी गिराकर पटाई का कार्य रहे थे, जानकारी मिलते ही जामा मस्जिद सदर अल्ताफ हुसैन ने शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन से शिकायत की।

शिकायत का संज्ञान लेते ही उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने त्वरित कब्रिस्तान की गाटा संख्या का सीमांकन करने के निर्देश दिए। उक्त के सन्दर्भ में पैमाइश करने पहुँचे सदर लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता सदर अल्ताफ हुसैन की शिकायत पर कब्रिस्तान की भूमि का  पैमाइश किया गया है,|

जिस गाटे पर किसी प्रकार का अबैध कब्जा आदि नही किया गया है। शिकायत कर्ता अल्ताफ हुसैन ने बताया कि बगल मिट्टी गिरते देख शिकायत की गई थी। पैमाइश के बाद कब्रिस्तान की भूमि का बाउंड्री आदि कराकर उसे प्रयोग में लिया जाएगा।
इस दौरान लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, शिकायत कर्ता अल्ताफ हुसैन, व्यवसाई नबाव खान, मुश्ताक अहमद उर्फ गुड्डू खान, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार तिवारी, छोटू निगम, अक्षय कसौधन, मुकेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post