मिठवल ब्लॉक– भ्रष्टाचार चरम पर,बिना पंचायत सहायक के भी निकल रहा मानदेय

KapilvasuPost बांसी

जिले में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि बिना काम किए ही भुगतान की खबरें तो अक्सर आती रहती हैं लेकिन कोई कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचारियों के मनोबल इतने बढ़ चुके हैं कि वो शासन प्रशासन के डर को जेब में रखकर सरकारी धन का बंदरबांट कर बेखौफ भौकाली अंदाज में घूम रहे हैं। और जांच करने वाले खामोशी से उनसे पूछिए कहकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।

ताजा मामला बांसी तहसील विकास खंड मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाजार डीह का है।

उक्त ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नियुक्ति के बाद 11 महीने की सेवा समाप्ति के बाद भी नई नवीनीकरण / नियुक्ति नहीं की गई,और पंचायत सहायक का प्रभार अन्य ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायक को दे दिया गया और नई नियुक्ति नहीं की गई |

लेकिन कई माह बीत जाने के बाद पंचायत सहायक के मानदेय के नाम पर 30 हजार रुपए का भुगतान ले लिया गया लेकिन उच्च अधिकारियों को कानों कान खबर तक नहीं हुई।

जिस पर गांव के युवा मोहम्मद साजिद ने सारा ऑनलाइन डाटा और सेवा समाप्ति का आदेश जो कि पंचायत भवन पर चस्पा है उसकी प्रति दिखाते हुए कहा कि ऐसे ही अनगिनत फर्जी भुगतान हुए हैं जिसपर कार्यवाही जरुरी है।

इस सम्बन्ध में मोहम्मद साजिद ने ऑनलाइन डाटा का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री महोदय, जिलाधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर सहित निदेशक पंचायती राज विभाग को शिकायत पत्र लिखकर अन्य विभाग से जांच कराकर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

फिलहाल समाचार मिलने पर हमने विकास खंड अधिकारी और एडीओ पंचायत से संपर्क कर जानकारी लेना चाहा तो रविवार अवकाश के कारण कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post