Skip to contentKapilvastupost
सिद्धार्थनगर। प्राचीन कपिलवस्तु के लायन्स क्लब का अध्यक्ष राजेश ज्ञावाली को सर्वसम्मति से चुना गया है। इसके साथ ही सन्तोष कुमार कसौधन को उपाध्यक्ष, द्वितीय उपाध्यक्ष माया ज्ञावाली, तृतीय उपाध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि, सचिव कस्तूरी सिग्देल को निर्वाचित किया गया है, इसके साथ ही 17 लोगो को सदस्य निर्वाचित किया गया है। बताते चलें कि राजेश ज्ञावाली विगत 15 वर्षों से लगातार समाज सेवा कार्य मे लगे हुए हैं। बताते चले कि राजेश ज्ञावाली निःशुल्क नेत्र शिविर, स्कूल बैग का वितरण, मास्क, सेनेटाइजर, कपड़ा आदि लगातार वितरण करते रहते हैं। राजेश ज्ञावाली को लायन्स क्लब के अध्यक्ष चुने जाने पर लायन्स 325 के पुरषोत्तम दास, रविंद नाथ ठाकुर, दिनेश हमाल, प्रकाश गैरे, प्रेम जायसवाल, जेपी गुप्ता, ध्रुव यादव आदि लोगो ने उन्हें शुभकामना प्रेसित किया है।
error: Content is protected !!