Skip to contentNizam Ansari
बढ़नी , सिद्धार्थनगर । वाई फाई केबल को सही करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव , संतोष कुमार , राकेश
कुमार मौके पर पहुंचकर लाश को पीएम के लिए भेजा गया । ढेबरुआ थाना क्षेत्र चौकी क्षेत्र बढ़नी पीएचसी के बगल अजय कुमार वर्मा अपने साथी के साथ वाई फाई तार को सही करते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया । स्थानीय लोगो की नजर पड़ने पर आनन फानन लोगो ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी लाया गया । जहां डाक्टरों द्वारा देखने के बाद मृत घोषित कर दिया गया । मृतक 306 परसपुर ग्राम पूरे बलदेव पंडित परसपुर गोंडा का निवासी बताया जाता है । मृतक के साथी द्वारा परिजनों को बताया गया ।
error: Content is protected !!