अकमल बलरामपुरी ने किया धुआं धार जनसंपर्क सरफ़राज़ हैं बेहतर
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त उम्मीदवार डाक्टर सरफराज अंसारी के पक्ष में वोट के लिए अकमल बलरामपुरी किया धुआं धार जनसंपर्क
सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ विधानसभा सीट पर एमआईएम गठबंधन जनअधिकार पार्टी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी डॉ. डाक्टर सरफराज अंसारी ने घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल विकास के नाम पर जनता को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने प्रचार और जनसंपर्क कर लोगों से एमआईएम गठबंधन जनअधिकार पार्टी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को वोट देने की अपील की।
मंगलवारको डॉ. अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। चेचराफ,देबियापुर,जानकियानगर, पचपेड़वा, कठेला,बेलबनवा आदि गांवों में जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर पर वोट देने की अपील की
इस मौके पर अतहर प्रधान,दिलीप कुमार, शहजाद, एजाज अंसारी,आदि कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहे।