जीपीएस की निगरानी में बूथ तक जाएंगी ईवीएम
अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बूथो की करायी जाएगी वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग
अरसद खान
सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव में सभी मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के साथ जाएंगे और पोलिंग बूथ पर सभी को दूर करेंगे। सभी ईवीएम मशीनें जीपीएस से सम्बद्ध रहेंगी। सभी मजिस्ट्रेट अपने मोबाईल का जीपीएस आन रखेंगे।
अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। उक्त आशय जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लोहिया कलाभवन में समस्त मजिस्ट्रेटों की बैठक में कही।
श्री मीणा ने समस्त मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग पोलिंग पार्टियों के साथ जायेगे। इसके साथ-साथ जो भी कमिया हो उसे बूथ पर जाकर कमियों को दूर करायेंगे। सभी ई0वी0एम0 मशीने जी0पी0एस0 से अटैच होगी। अपने मोबाइल का जी.पी.एस. आन रखेंगे। अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बूथो की वीडियोंग्राफी तथा बेबकास्टिंग करायी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान दिवस के दिन सुबह समय से मापतौल कराना सुनिश्चित करेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सुनिश्चित कर ले कि बी.एल.ओ. द्वारा मतदान पर्ची समय से वितरण हो जाये।
इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल तथा थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था बूथो पर होना चाहिए। कोई भी वाहन मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहेंग।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।