एसएसबी के तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का सोमवार को समापन

एस खान

बढ़नी ब्लॉक के घरुआर में स्थित श्री बृजेश्वरी इंटर कॉलेज में एसएसबी के तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का सोमवार को समापन हुआ।कोविड के खिलाफ एकजुटता, स्वच्छता, शिक्षा, सुरक्षा सहित अन्य सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी को प्रेरित किया।

इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को प्रथम,सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल को द्वितीय व श्री बृजेस्वरी इंटर कॉलेज को तृतीय स्थान मिला।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बृजेस्वरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय प्रकाश मौर्य ने कहा कि तत्कालिक समस्याओं को लेकर समाज में जागृत लाने का एसएसबी का प्रयास सराहनीय है।

जब से एसएसबी भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात हुई है, तब से सीमा पर तस्करी, चोरी जैसे अपराधों में कमी आई है। सेनानायक अशोक विश्वास ने कहा कि जब एसएसबी की तैनाती सीमा पर हुई तो लोगों को लगा कि दोनों देशों के मध्य तनाव है, लेकिन एसएसबी ने अपने सामाजिक कार्यों से न सिर्फ इस संदेह को खत्म कर दिया, बल्कि जनसमर्थन भी पा रही है।

जीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय वर्मा ने कहा कि जब से एसएसबी भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात हुई है, तब से सीमा पर तस्करी,चोरी जैसे अपराधों में कमी आई है।

इस अवसर पर पं. बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,जीएवी इंटर कालेज,आर्यकन्या उमा विद्यालय,श्री बृजेस्वरी इंटर कॉलेज,सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजुवा कलां के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, देशभक्ति,लुंगी डांस,भोजपुरी गीत,नेपाली नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस दौरान एसएसबी ने विभिन्न विद्यालयों व लोगों को पानी की टंकी, स्प्रे मशीन व फर्नीचर भी दिया।


इस दौरान सहायक सेनानायक संजय कुमार, प्रधानाचार्य विजय वर्मा,रवि शुक्ल,उदय प्रकाश मौर्य,डा.राज नारायण उपाध्याय,धनन्जय पाठक,प्रतीक कुमार तिवारी,मनोज ठाकुरिया,अशोक कुमार मीणा,डा.शैलेन्द्र द्विवेदी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post