मौजूदा सरकार में सिर्फ विकास के लंबे-चौड़े दावे: प्रियंका गांधी
सपा बसपा भाजपा का इटवा में त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस के लिए है अभी राह कठिन
मोहम्मद शाबान
इटवा सिद्धार्थनगर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘निराशाजनक’ स्थिति के लिए जाति और धर्म की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि गैर-कांग्रेसी सरकारों ने तीन दशकों तक कुछ भी नहीं किया है|
सिर्फ विकास के लंबे-चौड़े दावे ही किए हैं. दरअसल, सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अरशद खुर्सीद के पक्ष में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह राज्य के किसानों के सामने आ रहे आवारा मवेशियों के खतरे से कैसे अनभिज्ञ रह सकते हैं|
यूपी तो तरक्की कर सकता था लेकिन सिर्फ विज्ञापन हैं, जिन पर बीजेपी करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. सीएम, पीएम सब बीजेपी के हैं, लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं है, ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई है और इसका सीधा जवाब , क्या यह है कि पिछले 30 सालों से जाति और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है।
भावनात्मक मुद्दों पर आंखें बंद करके न करें वोट
प्रियंका ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और बीजेपी केवल जाति और धर्म को लेकर लोगों की भावनाओं का शोषण करके सरकार बनाने में सक्षम हैं, और इसलिए राज्य ने विकास नहीं देखा. प्रियंका ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति के लिए, आप सभी भी दोषी हैं, क्योंकि आपने इसे उनकी (नेताओं की) आदत बना ली है कि काम करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप भावनात्मक मुद्दों पर आंखें बंद करके वोट करेंगे. भले ही आपके बच्चे बेरोजगार हों.
पीएम पर तंज
प्रियंका ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, ‘वे यहां आकर पाकिस्तान, आतंकवाद, जाति और धर्म की बात करते हैं, लेकिन कोई आपके बारे में बात नहीं करता. आवारा पशुओं की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुझाव दिया था
कि इस मुद्दे के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल को लागू किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. छत्तीसगढ़ मॉडल में सरकार को लोगों से गोबर खरीदना शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप उनसे आवारा पशुओं की देखभाल करने और इस मुद्दे को हल करने की उम्मीद की जाती ह|
मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते, पीएम प्रचार के लिए आए और मंच से कहा कि उन्हें आवारा मवेशियों की समस्या के बारे में पता नहीं है, जो पांच साल से है. आप प्रधान मंत्री हैं…लोग कहते हैं कि आप ‘अंतर्यामी, सर्वज्ञानी’ हैं, आपको सब कुछ पता चल जाता है… लोगों को डर है कि अगर वे अपने कमरे से कुछ कहते हैं, तो आपको पता चल जाएगा और फिर भी आप इतने बड़े मुद्दे के बारे में नहीं जानते थे.
ये नेता काम के नहीं
उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों को खराब शासन और अविकसितता के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर आप अपने बच्चे को शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उसके लिए काम किए बिना उसे वह सब कुछ दे रहे हैं, जो वह चाहता है, तो वह ‘निकम्मा’ (बेकार) हो जाता है … आपने नेताओं को कुछ ऐसा ही बना दिया है. उन्हें कुछ नहीं करना है …नेता निकम्मा में बदल गई हैं, आपके किसी काम की नहीं.
चुनाव के समय, उद्घाटन
हाल के दिनों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने जानना चाहा कि जब चुनाव नजदीक थे तो उन्हें क्यों शुरू किया गया. प्रियंका ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि चुनाव के समय, उद्घाटन और आधारशिला रखी गई थी|
हवाई अड्डे बनाए जा रहे थे, लेकिन पिछले 5 सालों में, उन्हें दोस्तों को बेच दिया गया था. देश में आज बड़े उद्योगपतियों के लिए नीतियां बन रही हैं, गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए नहीं. सभी प्रोजेक्ट पीएम के दोस्तों के लिए हैं, न कि लोगों के लिए।
सभा में पूर्व सांसद मुहम्मद मोकीम, जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद , नादिर सलाम, शकील चौधरी, नजरे आलम, सुभाष जायसवाल, अलीमुल्लाह खान, असलम खुर्सीद , अमाल अहमद , जावेद मोकीम आदि लोग उपस्थित रहे।
माता प्रसाद पाण्डेय ने जनसंपर्क कर की वोट की अपील
प्रचार थमा डोर टू डोर जनसंपर्क तेज़
इटवा सिद्धार्थनगर। सपा के इटवा प्रत्याशी व कद्दावर नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने कस्बे में चारों मार्गों पर सभी से जनसंपर्क कर भाजपा राज को खत्म करने के लिए सपा के पक्ष में जबरजस्त मतदान करने की अपील की। और कहा कि सपा की सरकार बनायें जिससे जो अपराधी लोग सत्ता में ऊपर बैठे है, उनको हटाने के लिए सपा को वोट दीजिए।
छठे चरण के चुनाव प्रचार बंद हो चुका है। लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। माता प्रसाद पाण्डेय ने जनसंपर्क करते हुए कहा कि 10 मार्च को बाबा को विदा कर दे, उसके बाद वो गोरखपुर के मठ में जाकर पूजा-पाठ करें। अखिलेश का नाम सुनते ही भाजपा नेता बदहवास हो जा रहे है, अकेले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरी भाजपा को पानी पिलाया है।
तीन मार्च को होने वाले मतदान
सिद्धार्थनगर की विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम गया। इसके बाद कोई जनसभा, रैली या रोड शो नहीं कर सकेगा। गाड़ियों पर लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं कर सकेंगे। स्टार प्रचारकों को प्रतिबंध शुरू होने से पहले जिला छोड़ दिया है। हालांकि प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। उधर, सभी दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। जनसंपर्क के दौरान केके चौधरी, लतीफ, बब्लू खान, अमित, पप्पू चौधरी, अजय चौधरी मोहम्मद अनीस बिलाल अहमद निहाल चौधरी गुल महम्मदसहित लोग शामिल रहे