कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की

संजय पाण्डेय / निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रिन्का गांधी वाड्रा ने चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए महंगाई रोजगार, भ्रष्टाचार, एवं जातिवाद को लेकर सरकार पर जमकर तीखा प्रहार किया ।

कहा कि कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ होगा, बिजली का बिल माफ होगा, बेरोजगारो को नौकरी, किसानों को उनका हक दिलाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। बीस लाख रोजगार में पच्चीस परसेंट महिलाओं को नोकरी व रोजगार दिया जायेगा।

सबको एक समान अधिकार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि छुट्टा पशुओं की बात तो मुझे याद ही नहीं। चुनाव जब आयेगा तब याद रहेगा। भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा जनता से किया था वो एक भी पुरा नही कर पाए।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है हमारे प्रतियाशी रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी को वोट देकर विजई बनाये।

Open chat
Join Kapil Vastu Post