सिद्धार्थनगर। भारतीय वॉलीबॉल जगत के भीष्म पितामाह का जन्म दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला वॉलीबॉल संघ सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।
जिला क्रीडा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने स्टेडियम वॉलीबॉल टीम विजेता और श्री सिंहेश्वरी एकेडमी उपविजेता की टीमों को ट्रैफिक देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व स्व. एनडी शर्मा के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला वालीबाल संघ सिद्धार्थनगर के जिला सचिव मो. इब्राहिम समेत इशाक सिंह, रत्नेश सिंह, अरविंद गुप्ता, शशिकांत पांडेय, विपिन मणि त्रिपाठी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।