सिद्धार्थ नगर – बांसी स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक स्थल तेजगढ़ में “काकोरी ट्रेन एक्शन” शताब्दी महोत्सव के अवसर पर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर 09 अगस्त 2024/ मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक बांसी प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बांसी के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक स्थल तेजगढ़ में “काकोरी ट्रेन एक्शन” शताब्दी महोत्सव के अवसर पर देश भक्ति/सांस्कृतिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक बांसी प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा मा0 जनप्रतिनिधिगण को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक बांसी प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 द्वारिका प्रसाद यादव की समाधि पर पुष्पार्चन किया गया।

इसके पश्चात “काकोरी ट्रेन एक्शन” शताब्दी महोत्सव के अवसर पर लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा देखा गया।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के तहसील बांसी के कम्पोजिट विद्यालय जनियाजोत के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गयी।

मुख्य अतिथि मा0 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मा0 विधायक बांसी प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के ध्रुवचन्द, कन्हैया, हरिपाल, रमेश, नरसिंह, रामप्रसाद, हरीश एवं भगौती को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि ग्राम तेजगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से हमारे देश को आजादी मिली है हमें उनके बलिदान को याद रखना चाहिये, जिससे आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान स्वतत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाली घटना का अंजाम दिया था। यह कार्यक्रम उन्ही वीर सपूतों की याद में आयोजित हो रहा है।

आप सभी देश की एकता और अखंडता को बनाये रखें।
“काकोरी ट्रेन एक्शन” शताब्दी महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने तेजगढ़ के ग्राम वासियों को शुभकामनायें दी।

जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को बताया कि आप सभी लोग भाग्यशाली हैं कि यह ग्राम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 द्वारिका प्रसाद यादव जी की जन्मस्थली है स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बदौलत हमारे देश को आजादी मिली है जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के लोगों को शुभकामनायें दी।

जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुये बताया कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता अत्यन्त ही आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान करते हुये कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आई0ए0एस0, डाक्टर, वकील व अन्य उच्च पदों पर जायें जिससे आपके ग्राम व जनपद का नाम रोशन होगा। सभी बच्चों को जिलाधिकारी ने शुभकामनायें दी।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने इस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासियों एवं बच्चों के प्रति आभार प्रकट किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करने की शुभकामनायें दी।

इसके पश्चात मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य लोगों द्वारा वीर सपूतों की याद में पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त डी0एफ0ओ0 पुष्प कुमार के0, उपजिलाधिकारी बांसी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्या अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी बांसी कार्तिकेय मिश्रा व अन्य अधिकारीगण, ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post