Skip to content
Nizam Ansari
जिले की भनवापुर ब्लॉक में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आठ शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली थी। विभागीय जांच में जब मामला सामने आया तो सभी आठों शिक्षक विद्यालय छोड़कर फरार हो गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है वही खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।
मामला 6 माह पहले जिले में 314 नियुक्त का है जून महीने में इन सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित हुआ था जिन में से 36 शिक्षकों को भनवापुर विकासखंड के विद्यालय आवंटित कर दिए गए थे। इन शिक्षकों की उन विद्यालयों में तैनाती भी कर दी गई थी जहां-जहां पर एक-एक शिक्षक तैनात थे। लेकिन इन आठ शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर बिना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आए नियुक्ति पत्र सीधे खंड शिक्षाअधिकारी बिंदेश्वरी मिश्र को दे दिया और भनवापुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना ठीक से चेक किए इन फर्जी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया।
खंड शिक्षाअधिकारी ने ना तो सूची से मिलान किया और ना ही ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स का मिलान किया। इस लापरवाही के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनके विरुद्ध बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है।
बाईट – देवेंद्र कुमार पांडे– बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर
error: Content is protected !!