NH 28 बेलगडा टोल प्लाजा: माननीयो का टोल माफ, लोकल लोगो का हो रहा फास्टैग साफ..!

Kapilvastupost

जिले के सबसे बड़े मार्ग नेशनल हाईवे 28 पर स्थित बेलगड़ा टोल प्लाजा स्थानीय लोगो के लिए सरदर्द बना हुआ है। टोल प्लाजा बनने से लेकर अब तक लोगो से झड़प और जबरन वसूली में लिप्त है ।

बेलगड़ा टोल प्लाजा निर्माण के बाद शुरु होने पर सबसे पहले हमारे पोर्टल ने स्थानीय लोगो के समस्या को लेकर सवाल किया था जिस पर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता कमाल खान ने गंभीरता से उठाते हुए जिलाधिकारी से लेकर NHAI के चीफ तक लगातार पत्र व्यवहार कर स्थानीय लोगो को टोल से मुक्त कराने का काबिले तारीफ कार्य किया था,उसी दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया लेकिन उसका असर मात्र कुछ ही दिनों तक रहा तत्पश्चात पुनः टोल कर्मियों ने जबरन वसूली शुरु कर दिया।

जबकि उसी रास्ते से गुजरने वाले अकसर बाहरी गाड़ियों को राजनैतिक और प्रशासनिक धौंस के आगे मुफ्त में आवागमन देता है।

आपको बताते चलें कि मिठवल ब्लॉक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली में स्थित है जो 121 ग्राम पंचायतो के स्वास्थ्य का जिम्मा अपने ऊपर लिए है जिस कारण समय से एंबुलेंस न मिल पाना आम बात है।

ऐसी स्थिति में लोग निजी साधन से अस्पताल तक पहुंचने का प्रयत्न करते हैं लेकिन टोल प्लाजा के कारण जितने की दवा नहीं उस से ज़्यादा महंगा उसका किराया हो जाता है। साथ में स्थानीय बताने पर भी टोल टैक्स फास्टैग से काट लिया जाता है।

सपा के वरिष्ठ नेता कमाल खान ने बताया कि हम पत्र व्यवहार कर रहे हैं और यदि कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो अबकी बार अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।

हमने कई बार टोल प्लाजा पर प्रबंधक से बात कर जानना चाहा लेकिन न प्रबंधक मिले और न ही उनके कर्मचारी स्थानीय लोगों से टोल लेने का कोई आदेश या कोई सही जवाब दे सके।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post