Skip to content
Kapilvastupost
बारिश के पानी में डूबा हुआ कहने को तो राबिश रोड़े से मरम्मत हुआ रोड और उसने भी बड़े बड़े गड्ढे और तो और विभागीय फाइलों के हिसाब से चकाचक सभी रास्ते आपको हैरत में डाल देंगे। देखने पर आप खुद असमंजस में पड़ जायेंगे कि इसे सीसी रोड कहें या फिर खड़ंजा या कोई चक रोड। ऊपर से कश्मीर के डल झील के हाउस बोट की तरह तैरता हुआ पंचायत भवन वो भी बिना दरवाजे और बिना किसी उपकरण वा पंचायत कर्मी के ऐसा प्रतीत होगा कि आप किसी भूसा रखने वाले पशु शेड में जा रहे हैं।
जी हां बिलकुल सही पढ़ा आपने। और ये सब हो रहा मिठवल ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 3किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पिपरा भैया में । खराब रास्तों से अब तक दर्जनो लोग चोटिल होकर उपचारित हो चुके हैं और खराब रास्तों की सूचना जनसुनवाई ऐप की मदद से ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को दे दिया है लेकिन उन्होंने बताया कि बिना किसी जांच के सब कुछ चकाचक दिखाया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार 4 वर्षों में अब तक रास्ता रोड संबंधित कोई कार्य नहीं कराया गया और पेमेंट संबंधित फर्म से मिलकर सचिव और प्रधान ने बंटवारा कर हजम कर गए जिस कारण फर्जी रिपोर्ट लगा कर जनता और उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने पंचायत भवन को दिखाते हुए कहा की ये पंचायत भवन सिर्फ कागज में चल रहा बाकी वहां तक तैरकर जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने थक हार कर जिलाधिकारी महोदय से कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में हमने भी वर्तमान सचिव व पंचायत सहायक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन रविवार होने और पूरे पंचायत भवन पर कहीं भी किसी विभागीय अधिकारियों के नंबर उपलब्ध न होने की दशा में कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो पाई।
error: Content is protected !!