नवयुवक ग्राम विकास समिति के सदस्यों की बैठक में क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पकरैला में स्थित एम एल जूनियर हाई स्कूल में रविवार को नवयुवक ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने एक बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता डा.जंग बहादुर चौधरी वरिष्ठ पत्रकार व संचालन समाजसेवी सुमित कुमार शर्मा ने किया।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार यादव ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संस्था विगत काफी दिनों से क्षेत्र में कार्य कर रही है धीरे-धीरे लोगों का लगाव संस्था के प्रति बढ़ता जा रहा है और समय समय पर संस्था के माध्यम से उठाए गए समस्याओ का बड़े पैमाने पर निदान भी हुआ है ।

उन्होंने कहा की संस्था एक परिवार है और इसमें जुड़े सभी सदस्य एक परिवार के सदस्य के रूप में है । हम सबको मिलकर बिना किसी भेदभाव के सामाजिक कुरीतियो व भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ना होगा।

इसी क्रम में सुमित कुमार शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्षेत्र में तमाम तरह की समस्याएं व्याप्त है एक समिति के माध्यम से हम सब मिलकर इन समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत रहेंगे । आज गांव की सड़के बहुत खराब है ,तमाम लोग पेंशन,किसान सम्मान निधि ,आवास ,राशन कार्ड आदि विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित है ।और अधिकारी जानते हुए भी अनसुना कर देते है ।

जब इस सभी समस्याओं को लेकर हम सब एक होंगे तो किसी की मनमानी नही चलेगी। डा.जंग बहादुर चौधरी ने कहा की हम सबको बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे का मदद करना होगा।

ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति अपने हक और हुकूक से वंचित न होने पाए ।इसके अलावा नवरात्रि दुर्गा पूजा सहित विभिन्न धर्म के त्योहार व कार्यक्रम में सहयोग करना, समिति के माध्यम से समय समय पर निःशुक चिकित्सा शिविर, पौधा रोपण, जरूरत मंद को आर्थिक सहायता ,सहित विभिन्न कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम को अब्दुलबारी ने भी संबोधित किया ।इस दौरान कृष्ण भवन यादव,राम लखन ,समीदुल्लाह चौधरी,अमित कुमार गौतम ,मुश्ताक खान ,शकील अहमद ,पंकज यादव,राम प्रवेश यादव,शैलेश यादव,संतराम ,राम भारत ,राम कीरत विश्वकर्मा,विजय कुमार, मो.मुस्तफा ,सुरेश यादव,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post