Skip to contentAmir Rizvi
सिद्धार्थनगर उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, दीपावली के दृष्टिगत थाना स्थानीय पर की गयी पीस कमेटी की गोष्ठी ।
रमेश यादव, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के साथ आज रविवार को थाना स्थानीय के अधिकारी व कर्मचारीगण, ग्राम प्रधानों, बीडीसी, संभ्रांत आमजन तथा धर्म गुरुओं, व्यापार मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा को सकुशल व सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक की गई ।
सभी को उच्च अधिकारीगण, शासन व न्यायालय से प्राप्त गाइडलाइन के संबंध में बताया गया तथा सभी से त्यौहारों को सकुशल, शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी ।