Skip to content
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर 02 अक्टूबर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरियादीन पासी जी की जयंती के अवसर पर आज़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम प्रात: 08 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाइडिल तिराहा से कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर पालिका स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त कर दी गई।
तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी एवं मसूरियादीन पासी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी कांग्रेस जनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके उपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद एवं प्रदेश सचिव नादिर सलाम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने सत्याग्रह कै बल पर असहयोग आंदोलन, नमक आंदोलन करके करोड़ों देशवासियों को एकजुट कर दिया था ।
और बापू ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को अंग्रेजों कु गुलामी से आजादी दिलाई थी। आज़ हम कांग्रेस पार्टी के लोग शपथ लें कि बापू के बताए हुए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश में लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करेंगे ।
पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार गुड्डू एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अकील अहमद मुन्नू ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपनी सादगी एवं ईमानदारी से देश को एक नई दिशा दी और जय जवान-जय किसान का नारा देकर हमें आत्मनिर्भरता की प्रेरणा दी।
जिला उपाध्यक्ष सादिक अहमद एवं रंजना मिश्रा ने कहा कि मसूरियादीन पासी जी का देश की आजादी में अहम योगदान है उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जो योगदान दिया वह हमें सदैव प्रेरणा दैगा ।
विचार गोष्ठी के पश्चात डुमरियागंज ब्लाक के तेलियाडीह गांव की दलित बस्ती में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी एवं ग्राम वासियों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, सबरे आलम, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, गंगेश्वर राय, इश्तियाक चौधरी, गालिब बिसेन, ऋषिकेश मिश्रा, पप्पू खान, रियाज़ मनिहार, मुकेश चौबे, शाहिद प्रधान, अभिलाष दूबे रावण, रितेश त्रिपाठी, सुदामा प्रसाद, प्रमोद कुमार, दिवाकर त्रिपाठी, होरी लाल श्रीवास्तव, मोबीन खान, शौकत अली, ओमप्रकाश दूबे, रियाजउद्दीन राईनी, विंध्याचल चौधरी, शैलेन्द्र भारती, उजैर खान, अजय सिंह, राधे कुंवर, इम्तियाज अली, अकरम अली, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
error: Content is protected !!