बढ़नी – नवनिर्मित प्रसव केंद्र क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित प्रसव और बेहतर स्वास्थ्य सेवायें होगी उपलब्ध – प्रधान नसीम खान

Kapilvastupost

शनिवार को बढ़नी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धनौरा मुस्तहकम में प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश चौधरी की उपस्थिति में नव निर्मित प्रसव केंद्र (उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधान नसीम खान ने कहा कि यह प्रसव केंद्र ग्रामीण महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा और सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित करेगा। प्रसव केंद्र में आधुनिक चिकित्सा उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकेगी। स्थानीय समुदाय ने इस पहल का स्वागत किया और इसे स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

पीएचसी बढ़नी के अधीक्षक अविनाश चौधरी ने कहा कि नवनिर्मित प्रसव केंद्र के उद्घाटन से क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षित प्रसव और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों और नर्सों की टीम उपलब्ध रहेगी, जो गर्भवती महिलाओं की देखभाल और जटिल प्रसव मामलों में सहायता प्रदान करेगी। अविनाश चौधरी ने यह भी बताया कि केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं और दवाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अविनाश चौधरी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर आकाश राणा, बीसीपीएम राजेश कुमार, राजकुमार, नीलम, मीरादेवी सहित गांव के किशोरी, सीताराम, अब्दुल कलाम, खालिद अंसारी, प्रधान मोहन चौधरी, आंगनबाड़ी मेवाती, गुलाबा देवी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post