सिद्धार्थ नगर – सुबह शाम कानून कानून की बात होती है न्याय के लिए दर दर भटकटी पीडिता को न्याय कब

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर देश के प्रधानमंत्री हो या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को लेकर एक से एक योजनाएं और उनको हर स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने और उनको न्याय दिलाने की बात करते हैं लेकिन सिद्धार्थनगर जिले में इसका उल्टा देखने को मिल रहा है ।

दबंगों द्वारा विधवा विकलांग महिला की भूमि पर कई वर्षों से कब्जा किए हुए हैं आए दिन महिला के साथ मारपीट करने का आप भी लग रहा है आपको बता दें मामला है सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर ब्लाक और भनवापुर गांव का जहां एक विधवा महिला है उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर उसे पर खेती-बाड़ी किया जा रहा है ।

महिला ने तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक दर्जनों बार शिकायत कर गुहार लगा चुकी है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है महिला ने आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा शिकायत करने पर दबंगों द्वारा मेरे साथ मारपीट किया जाता है बार-बार मुझे धमकी दी जाती है।

मैं विधवा हूं पैर से विकलांग भी हूं मेरे छोटे-छोटे दो बच्चे हैं मैं इनको लेकर कहां जाऊं न्याय को लेकर में भटक रही हूं मुझे न्याय नहीं मिल रहा है महिला ने मीडिया का सहारा लेते हुए बताया कि हर जगह से मैं हार चुकी हूं और मुझे न्याय चाहिए अगर मेरी भूमि दबंग से खाली कराई जाती है तो उसमें खेती-बाड़ी कर मैं अपने बच्चों के साथ अपना जीवन यापन कर सकती हूं ।

सवाल यह है कि सरकार गरीबों को लेकर इतना गंभीर रहती है लेकिन उन्हीं के अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद दबंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते शीला जैसी विधवा विकलांग महिला को न्याय फिर कैसे मिलेगा।

और उसके छोटे छोटे बच्चों के भविष्य का क्या होगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post