ब्रेकिंग न्यूज़ | सिद्धार्थनगर शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, मां-बहन गंभीर रूप से घायल

बांसी कोतवाली क्षेत्र में DCM और ऑटो की जबरदस्त टक्कर, पुलिस और प्रशासन मौके पर

महेंद्र कुमार गौतम

सिद्धार्थनगर: जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठनपुरवा गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ऑटो और डीसीएम की आमने-सामने की टक्कर में 20 वर्षीय युवक जाहिर पुत्र अब्दुल आलम की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी मां, बहन और एक छोटे बच्चे के साथ अपनी बहन के यहां शादी में शामिल होने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

मृतक युवक ख़ेसरहा थाना क्षेत्र के बेलवा लगुनही (बेलौहा) गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी व क्षेत्राधिकारी प्रवीन प्रकाश फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

हादसा से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना गया है।

error: Content is protected !!
14:59