महेंद्र कुमार गौतम
पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पथरा बाजार गांव में रविवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नायब तहसीलदार महबूब आलम के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने खाद गड्ढा की भूमि पर अवैध रूप से बने 10 झोपड़ियों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया।
प्रशासन की इस कार्रवाई में गांव के 11 लोगों द्वारा कब्जाई गई जमीन से विष्णु, प्रमिला, हरिवंश, रामदास, गंगाराम, कृष्णभान, राजेश, सुभाष, गोविंद, एकादशी और तुलसीराम की झोपड़ियां हटाई गईं। हालांकि दिव्यांग संतराम को एक मौका देते हुए तत्काल राहत प्रदान की गई।
प्रभावित प्रमिला देवी ने प्रशासन पर बिना नोटिस दिए मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहीं, नायब तहसीलदार महबूब आलम ने स्पष्ट किया कि गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर धारा 67ए के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक कन्हैया सिंह, लेखपाल हरवजीत, विपुल तिवारी, श्याम किशोर पांडेय, सुनील यादव व श्रवण कुमार टीम में शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र एसएचओ भाग्यवती पांडेय व अपराध निरीक्षक अवधेश पांडेय की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।