नवजीवन युवा एकता संगठन द्वारा गरीब परिवार की शादी में सहयोग
संगठन का मूल मंत्र है कि कोई भी गरीब परिवार शादी करने में दवा कराने में असमर्थ न रहे और कोई भी परिवार भूखा ना सोए
एस खान कठेला,सिद्धार्थ नगर।
नवजीवन युवा एकता संगठन द्वारा ग्राम मदरहवा के टोला डीहवा के फऊदार निषाद के लड़की की शादी 11/5/2022 को प्रस्तावित था परिवार बहुत गरीब है साडी में परेशानी है इसकी सूचना नवजीवन युवा एकता संगठन के संचालक चंद्रिका प्रसाद को मिलते ही तत्काल गरीब परिवार को सहायता देने के लिए संगठन ने निश्चय किया |
नवजीवन युवा एकता संगठन के तरफ से 5/5/2022 को संगठन के जिला मीडिया प्रभारी राम शंकर अग्रहरी,संयोजक अशोक चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल निषाद और संगठन के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से फऊदार निषाद को सहयोग के रूप में 1 टैंकर 1 पेटी और कई प्रकार के बर्तन आदि देकर संगठन के द्वारा देकर गरीब परिवार का हौसला बढ़ाया गया।
हमारे संगठन का मूल मंत्र है कि कोई भी गरीब परिवार शादी करने में असमर्थ है दवा कराने में असमर्थ है और कोई भी परिवार भूखा रहने पर संगठन मदद को हमेशा तैयार रहता है | ऐसे बेसहारा लोगों के लिए नवजीवन युवा एकता संगठन बनाया गया है जिससे कोई भी परिवार वंचित ना रहे|
और हमारे संगठन से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 9451032904 9860154539 पर कॉल कर सकते हैं आपका अपना युवा समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर सा प्रभारी एवं बूथ प्रमुख राम शंकर अग्रहरी उर्फ टीका धारी।