जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर /जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी. संजीव रंजन की अध्यक्षता में एवं मुख विकास अधिकारी पुलकित गर्ग तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार चौधरी की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में बैठक सम्पन हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त ई0सीएको निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिवे गये निदेशों का पालन कराना सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपकेनद्रो पर गर्भवी महिलाओ की डिलेवरी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उपकेन््रो पर गर्भवती महिलाओ की डिलेवरी कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त एम0ओ0आईएसी0 को गर्भवती महिलाओं को चिकित कर रजिस्ट्रेशन कराने, उनका समय-समय पर टीकाकरण कराने तथा सुरक्षित प्रसव कराने के साथ पोर्टल पर फीड़िंग कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आईएसी0 को निर्देश दिवा कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का भी निर्देश दिवा गया।
इसके साथ ही प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभायी के खाते में समव से प्रेषित के। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिवा कि जिन गांवों में गर्भवती महिलावे/बच्चे टीकाकरण से छूट गये हैं छूटे हुए गांवो में टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिवा गया तथा समस्त एम
निर्देश दिवा कि टीकाकरण कराने के पश्चात उसका फीडिंग समव से करावे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत करावा कि ‘दवावे उपलब्ध है। मातृ मूल दर की ऑडिट न होने कड़ी नारागजी व्यक्त की। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन द्वार परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वोजना, टीकाकरण अभियान, ‘पीएसीएपी0एनएडी0टी0, रोगी कल्याण समिति,
अनटाइड फन्ड, हेल्थ वेलनेस सेटर, जनगी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन काड लक्ष्य के सापेक्ष कम बनाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिवा कि सभी वैली के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनाने का शत- प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। इसके साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को अन्योदय कार्ड धारको को राशन की दुकानों पर कैम्प लगाकर गोल्डेन का्ड बनवाने का निर्देश दिवा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी डुरवागंज प्रदप कुमर, बांसी प्रमोद कुमार, इटवा अभिषेक पाठक, शोहरगढ़ ‘उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रचार राजकीव मेडिकल कालेज डा0 सलिल श्रीवास्तव, हर चिकित्सा अधीक्षक डा? नीना वर्मा, डा0 सोरभ चतुर्वद, समस्त एम0ओ0 आईसी0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।