पौधो को सुरक्षित रखने के लिए ट्री-गार्ड लगवाने का डीएम ने दिया निर्देश
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जिला पर्यावरण समिति वृक्षारोपड़ एवं जिला गंगा समिति़ की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा वृक्षारोपड़ का जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूर्ण करे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन हो गया है तथा उसकी सूचना डैसबोर्ड पर अपलोड कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को नदी के तटो पर पौधरोपड़ कराने का निर्देश दिया। मृदा संरक्षण के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानो की भूमि पर पौधरोपड़ कराने का निर्देश दिया गया। जल संरक्षण हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को लोगो को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। वृक्षारोपड़ की सूचना सभी विभागो द्वारा हरितिमा एप पर सूचना अपलोड करने का निर्देश दिया गया तथा पौधो को सुरक्षित रखने के लिए ट्री-गार्ड लगवाने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डीसीमनरेगा संजय शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला उद्यान अधिकारी एव समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।