आज़ादी के अमृत महोत्सव पर शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकता शुक्ला की टीम और पवन पंक्षी की टीम के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि देश के पीएम व प्रदेश के सीएम ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को आजादी का दिन याद दिला दिया। आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।आज प्रत्येक देशवासी देश भक्ति में डूबा हुआ है।
आजादी के दीवाने देश के वीर सपूतों जिनकी वजह से देश को आजादी मिली उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया जा रहा है। इस दौरान प्राचार्य डा. अरविन्द कुमार सिंह, कोऑर्डिनेटर डॉ. तृप्ति रॉय, डा.धर्मेन्द्र सिंह, डॉ रामकिशोर सिंह, अश्विनी कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।