इकरा पब्लिक स्कूल में बापू और शास्त्री की जयंती मनाई गई
एस खान
तुलसियापुर: इकरा पब्लिक स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा के प्रांगण में ध्वजारोहण कर लाल बहादुर शास्त्री और गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई, जिसमें सर्वप्रथम लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुल रहमान ने कहा कि गांधी और शास्त्री के चरित्र को निभाना मुश्किल है। खासकर नेताओं द्वारा। अगर नेता इन दोनों के एक भी विचार को अपना लिया तो जनता का भविष्य और भाग्य दोनों बदल जायेगा।
शास्त्री और गांधी जयंती के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन ने बताया कि हम सिर्फ शास्त्री जी और गांधी जी के विचारों को कार्यक्रम के दिन याद करते हैं, जबकि इनके विचारों को रोजमर्रा में अपनाने की जरूरत है। वहीं विद्यालय के सहायक अध्यापक सद्दाम हुसैन ने बताया कि दोनों महापुरुषों का जीवन कष्टमय था। तब दोनों देश के महापुरुष बनें।दोनों महापुरुषों ने अपनी सादगी से देश को नई दिशा प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत व राष्ट्रगान गाया इस मौके पर सहायक अध्यापिका सायमा खातून, सिराजुलहक , सुरेन्द्र किराना, हस्सान रजा, बब्लू, आदि लोग मौजूद रहे है।