ध्वजारोहण कर बापू को किया गया याद
विशाल दुबे
आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम विधिवत तरीके से किया गया तत्पश्चात गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। उसके बाद ग्राम पंचायत की बैठक ग्राम प्रधान ज़फ़र आलम की अध्यक्षता में की गई जिसमें ग्राम पंचायत के विकास , स्वच्छता, संचारी रोग की रोक थाम के लिए दस्तक अभियान , किसान सम्मान, परिवार रजिस्टर के फिर से सर्वे कराकर ठीक कराने , राशन कार्ड के विषय में, आगामी कुछ दिनों में ड्रोन कैमरे द्वारा मैपिंग , विधवा, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन को लेकर विधिवत चर्चा किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव राम स्वरूप गुप्ता जी, लेखपाल श्याम नारायण जी , रोजगार सेवक कुलदीप कुमार गिरि जी , पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरि जी सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्य गण, सम्मानित ग्राम वासियों की मौजूदगी सराहनीय रही।