सप्तम आयुर्वेद दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को विधायक विनय वर्मा ने किया पुरुष्कृत
निजाम अंसारी
जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत डा. भीमराव अंबेडकर सभागार में सप्तम आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम में जनपद स्तर, मंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर हमारे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने चयनित बच्चों के बीच उनके इनाम की राशि का चेक प्रदान कर उनको शुभकामनाएँ दी तथा उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान आयुर्वेदिक औषधियों तथा दैनिक जीवन में उपयोगी औषधियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसका निरीक्षण/भ्रमण विधायक विनय वर्मा ने किया। आयुर्वेद का हमारे जीवन में महत्व तथा इसकी उपयोगिता पर आधारित ऐसे कार्यक्रम हेतु क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, सिद्धार्थनगर डा. अशोक कुमार , ज़िलाधिकारी संजीव रंजन जी तथा मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं इस आयोजन से जुड़ी पूरी टीम को विधायक ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया है। साथ ही भाषण प्रतियोगिता में चयनित ज्ञानवी शुक्ला (विकास इंटर कॉलेज खेसराहा), सा़क्षी पाण्डेय(जय किसान इंटर कॉलेज सनई), मानसी शुक्ला ( जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदयराज गंज), नाजिया ख़ातून ( राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार) तथा शारदा ( रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी) सभी को विधायक विनय वर्मा ने विशेष शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।