सिद्धार्थ नगर – एस बी के वाहन और बाइक में टक्कर दो साल के बच्चे और उसकी माँ की मौके पर मौत
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेनवरिया गांव में मार्ग दुर्घटना में एक बच्चें एवं उसकी माँ की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बजहाँ की तरफ से आ रही एसएसबी की बड़ी वाहन से मोटरसायकिल टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिला हमसीरा उम्र करीब 20 वर्ष एवं उसकी बेटी अर्सिया उम्र करीब दो वर्ष की मौके पर मौत हो गई |
जबकि मोटरसायकिल चालक मृतक महिला का पति अब्दुर्रहमान पुत्र इश्तियाक निवासी करमहवा बच गए। इस सम्बंध में थाना कपिलवस्तु कोतवाली थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों के तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।