निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
मोदनवाल नेत्रालय एंड अप्टिकल्स के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जिले के मोहाना चौक पर मोदनवाल नेत्रालय एंड अप्टिकल्स के चौथे स्थापना दिवस पर नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 260 जरूरतमन्द लोगों ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण कराया।
नेत्र परीक्षक डॉक्टर मन्जीत कुमार मोदनवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में नेत्र परीक्षण की सुविधा पहले नही थी जिससे बहुत से लोग अपने आखों का इलाज नही करा पाते थे। जिनकी जरूरत को देखते हुए यहाँ नेत्रालय खोला गया। चार वर्ष पूर्ण हो गए हैं यहां पर नेत्रालय खोले हुए जिससे लोगो को आंख का जांच कराना आसान हो गया है।
नेत्रालय के चौथे स्थापना दिवस पर जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता देखते हुए आज निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लगभग 260 लोगो ने निःशुल्क आखों का जांच करवाया है। हमारा उद्देश्य लोगो को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का मुख्य अतिथि खलीलपुर के पूर्व ग्राम प्रधान होली गुप्ता ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान होली गुप्ता ने कहा की क्षेत्रवशियो की सुविधा के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर मोहन लाल विश्वकर्मा, मोदनवाल नेत्रालय के संस्थापक गंगाराम मोदनवाल, सुरजीत कुमार मोदनवाल, रंजीत कुमार, सुनील गुप्ता, अमरजीत शर्मा, डॉ प्रीति शर्मा, आलोक शर्मा, डॉ अभिनव मिश्रा, डॉक्टर सुधीर चौधरी, डॉ लवकुश गुप्ता, जयप्रकाश आदि अतिथिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरिता, जमीला, सफीकुन्निशा, आशा, सीताराम, प्रिया सिंह, विक्रम, राममिलन, इस्लाम, दारे, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद नसीर सहित लगभग 260 लोगो का निःशुल्क आँखों का जांच किया गया।