सिद्धार्थ नगर – सी एम योगी ने कपिलवस्तु महोत्सव में की शिरकत , खेल को बढ़ावा देना सरकार की मंशा

मुख्यालय पर चल रहे कपिलवस्तु महोत्सव में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के तहत अपने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकरहरा के प्रधान हमीद हसन को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Indresh Tiwari

सिद्धार्थनगर सांसद खेल महाकुम्भ के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित दौरा हुआ। इस दौरान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा सहित जिले भर के विधायक सांसद मौजूद रहे | नेताओं और पदाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ हैलीपैड से रिसिव कर मंच तक लाया गया ।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के साथ विनय वर्मा ने मंच साझा किया । कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष योग और ताइकवांडों का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया।

इस दौरान सी एम योगी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार खलों इंडिया के माध्यम से युवाओं को अवसर प्रदान किया जायेगा जिससे वह खेल से अपने सपने साकार कर सके |

उन्होंने कहा सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न तरह के खेलों जैसे (फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, खोखो, वॉलीबॉल एथलीट इत्यादी) खेलों का आयोजन कर स्थानीय खिलाड़ियों के भीतर की प्रतिभा को निखारना तथा उन्हें वैश्विक मंच प्रदान करना है जिसके लिए मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. मुख्यमंत्री जी दोनों सदैव तत्पर हैं। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह , सांसद , जगदम्बिका पाल , पूर्व मंत्री व बांसी विधायक राजा जय प्रताप सिंह , कपिलवस्तु विधायक श्याम्धनी राही एवं कई गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सिद्धार्थ नगर जिला मुख्यालय पर चल रहे कपिलवस्तु महोत्सव में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन के तहत अपने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकरहरा के प्रधान हमीद हसन को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार जिले के बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकरहरा के प्रधान हमीद हसन को वर्ष 2020 –21 में ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2022 के तहत केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उन्हें अंगवस्त्र , शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके सम्मानित होने पर सांसद जगदंबिका पाल , विधायक श्यामधनी राही , डा. तौसीफ हैदर , डा. खुबैर अहमद सहित प्रधान संगठन के लोगों ने बधाई दी है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post