कालानमक उत्पादन ,संवर्धन एवं मार्केटिंग क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए युवा समाजसेवी श्रीधर पाण्डेय को मुख्यमंत्री योगी ने किया सम्मानित
देवेंद्र श्रीवास्तव उसका बाजार सिद्धार्थनगर।कपिलवस्तु महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कालानमक उत्पादन एवं मार्केटिंग के क्षेत्र के सराहनीय योगदान के लिए युवा समाजसेवी श्रीधर पाण्डेय को मुख्यमंत्री सम्मान से सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि श्रीधर पाण्डेय जनपद के समाजसेवी के साथ ही कपिलवस्तु फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक हैं तथा वर्षो से कालानमक चावल के उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन के लिए सघन रूप से कार्य कर रहे हैं जिससे कंपनी से जुड़े हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
कपिलवस्तु एफपीओ फ्लिपकार्ट , जीआई टैग सहित कई आनलाइन कंपनी सहित आफलाइन माध्यमों से विगत वर्षो में लगभग 500 कुंतल चावल का विपणन कर चुके हैं।
सम्मान प्राप्त होने पर उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपायुक्त ग्रामोद्योग दयाशंकर सरोज, राणा प्रताप सिंह, उमेश श्रीवास्तव, सुशीला मिश्रा, सिद्धार्थ सिंह, हरिशंकर सिंह, सहित अनेकों लोगों ने बधाई दिया