Skip to content
ओजैर खान बढ़नी सिद्धार्थ नगर
कस्बे के आर्यकन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह ( संकल्प दिवस ) को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कहा कि परिश्रम करने से आपको सम्मान , स्वाभिमान तथा गौरव की प्राप्ति होगी।
शनिवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित कक्षा 10 के छात्र/ छात्राओ के विदाई समारोह को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
कहा कि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार बच्चों को सरकार उन्हें स्कॉलरशिप भी प्रदान करती है जिससे वे आगे पढ़ाई निर्विघ्न रूप से कर सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी शुक्ल ने कहा कि बच्चों को स्वामी विवेकानंद के पगचिन्हो पर चलते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी होगी जिससे आपका नाम जनपद में ही नही अपितु पूरे देश मे नाम रोशन हो ।शिक्षक अरविंद झां ने उपस्थित छात्र/ छात्राओ को संबोधित करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए समस्याओं से डटकर सामना करने का सुझाव देते हुए सफल होने से बेहतर मूल्यवान बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक चंदा लाल ने छात्र/ छात्राओ को परीक्षा से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जगीराम राही ने किया। इस दौरान विद्यालय की छात्रा अनामिका मौर्य , जूही चौधरी तथा मेहताब ने सामायिक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीला पाण्डेय , मनोज त्रिपाठी , अतुल शुक्ला , राजेश कुमार , जनार्दन प्रजापति , रामबरन यादव , कृष्ण मोहन त्रिपाठी , लवहरराम , रेनुका श्रीवास्तव , रीता शाही , रेशमा रिज़वी, कृष्णा सैनी , नीलम गुप्ता , वर्षा वर्मा आदि सहित छात्र/ छात्राए मौजूद रहें।
error: Content is protected !!