Skip to content
देवेंद्र श्रीवास्तव उसका बाजार सिद्धार्थनगर।
उसका बाजार के ग्राम पंचायत कटकी और ग्राम पंचायत देवलहाग्रांट में शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्याओं को तत्काल समाधान हेतु सम्बंधित की निर्देशित किया। देवलहा ग्रांट के निवासी हजरत ने बिजली के पोल को लेकर समस्या उठाई और कहा की जो बिजली का पोल है खराब हैं उसे ठीक कराया जाय।
गौस मोहम्मद ने रास्ते में गड्ढे की समस्या उठाई और बताया कि हर जगह गड्ढा ही गड्ढा है लोगो को आने जाने में काफी समस्या होती इसको सही कराया जाए। वही ग्राम पंचायत कटकी के निवासी चिंटू पुत्र बहादुर ने भी रास्ता खराब होने का समस्या उठाया और कहा की मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है लोगो को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चौपाल में ज्यादा संख्या में ग्रामीणो ने पहुंचकर समस्याओं को अधिकारी के सामने रखा गया।
चौपाल में सहायक विकास अधिकारी संजय पांडेय, सहायक पंचायत अधिकारी अलका वर्मा , सहायक पंचायत अधिकारी मनोज पटेल ,संतोष गुप्ता ,पंकज कुमार आदि लोग रहे मौजूद।
error: Content is protected !!