लोकप्रिय सासद पाल ने मआशि के बकाया मानदेय दिलाने का दिया आश्वाशन

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जीने – मरने की समस्या से निजात के लिए शनिवार को डुमरियागंज के लोकप्रिय सासद जगदम्बिका पाल के कैम्प कार्यालय पर मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षक संघ इकई सिद्धार्थनगर के शिक्षको का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष अतिउल्लाह खान , उपाध्यक्ष सरफराज अहमद व मीडिया प्रभारी जाकिर खान के अगुवाइ मे मआशि के शिक्षकों ने की मुलाक़ात ।

शिक्षक के हितों को ध्यान मे रखते हुए निम्न तीन सूत्रीय् मांग के संबंध मे विधिवत चर्चा हुई ।
जिसमे मुख्य रूप से योजना का नवीनीकरण , दूसरे पांच वर्षो से केंद्रांश बकाया भुगतान। तीसरा वर्ष 2023 – 2024 के पेश किये बजट मे मदरसा आधुनिककरण शिक्षकों के बजट को शून्य के विषय पर आधारित समस्या से निजात दिलाने की मांग किया ।

उक्त प्रतिनिधि मंडल के बातों को सांसद ने बड़ी ही रुचि और सहजता से पढ़ा और सुना । अंत मे उन्होंने कहा कि आप कि समस्या हमारी समस्या है । आप शिक्षकों को भीषण समस्या से निजात जरूर दिलाने का बेहतर प्रयास करूंगा ।

उन्होंने आगे कहा की वैसे आप् की समस्या पर मेरे सिवाय कोई हाथ नही डाल सकता । यह तो एक आग का गोला है। इसमे कौन है जो अपने हाथ पर आग का गोला रखेगा । फिर भी आप के यकीन और विश्वाश को टूटने नही दूंगा ।

इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष अतिउल्लाह खान , जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद , मीडिया प्रभारी जाकिर खान , डाक्टर फकरुद्दीन , जाकिर हुसैन ,राजेश ,अंसार अहमद , सेराज आलम खान ,अकबल अहमद प्रथम , खुर्शीद अहमद , तनवीर हुसैन , अब्दुल सबूर , अमृत पटेल , अकबाल अहमद सेकण्ड , यार मोहम्मद , रहीमुल्लाह , वसीुल्लाह , निजामुद्दीन , मनीष कुमार , मोहम्मद अशरफ , श्यामसुंदर गुप्ता , नियाज अहमद , सईद आलम , जयश्राम , सफीर अहमद , अशोक कुमार यादव , महबूब अली , इरसाद अली , पवन कुमार सहित अन्य शिक्षको की उपस्थिति सराहनीय रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post